◼️जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी की खुशी के मौके पर "हज़रत टीपु सुल्तान फाउंडेशन" की जानिब से मुफ़्त "हिज़ामा थेरिपी काँप" कार्यक्रम का आयोजन...*
◼️हिजामा थैरेपी दिलाएगी गंभीर बीमारियों से निजात...*
चंद्रपुर :- रविवार को चंद्रपुर स्थित KGN लॉन रहमत नगर में कैंप लगाकर हिजामा थैरेपी द्वारा लोगों का इलाज किया गया। हज़रत टीपु सुल्तान फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजी.आमिर शेख ने बताया कि इस थैरेपी से कई बीमारियों का इलाज होता है। यह थैरेपी हजारों साल से लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है।हमारे इस्लाम धर्म के अनुसार हिजामा करना सुन्नत भी है। इसलिए हज़रत टीपु सुल्तान फाउंडेशन की जानिब से जश्ने ईद मिलादुन्नबी की ख़ुशी में हमने हिजामा कैम्प का आयोजन किया है।
कैंप में अल अशहर क्लिनीक हिजामा सेंटर नागपुर से आए चिकित्सक डॉ. अब्दुल अज़ीज़ सोलंकी जी ने बताया कि यह पद्धति हजारों साल पुरानी है। इस पद्धति से सालों पहले से लोगों का इलाज होता रहा है। इस थैरेपी द्वारा शरीर में रुका हुआ खराब खून को इलाज के माध्यम से केवल तीस मिनट में ही बाहर निकाल दिया जाता है, जिससे इंसान के शरीर में कोई भी बीमारी पैदा नहीं हो पाती है। वैसे तो हिजामा थैरेपी को चीनी और अंग्रेजी भाषा में कपिंग, मिस्र में बिल कर्न और भारत में मोक्षण नाम से जाना जाता है। इससे जुड़े चिकित्सक कम होने के कारण यह ज्यादा प्रचलित नहीं है। हाल ही में क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और ओलंपिक तैराक फेल्प्स ने इस थैरेपी से इलाज कराया है। कैंप में 145 लोगों का इलाज किया गया। इस मौके पर तमाम टीपू सैनिक मौजूद रहे।