राजुर कॉलरी में हज़रत बाबा ताजुद्दीन औलिया का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन...*
वणी राजुर :- ताजुद्दीन बाबा के जन्मदिन पर मंगलवार को वणी के राजुर कॉलरी में कार्यक्रमों की धूम रही। ताजुद्दीन बाबा के प्रति सभी धर्म के लोगों की आस्था है इसलिए उनका जन्मदिन हिन्दू-मुस्लिम सभी धूमधाम से मनाते हैं। ताजुद्दीन बाबा के जन्मदिन पर श्रद्धालुओं ने केक काटा। पूरे परिसर को रंगबिरंगे बलून से सजाया गया। राजुर कॉलरी में आम लंगर भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा के जन्मदिन पर सैकड़ो लोग शामिल हुए और बाबा ताजुद्दीन र.अ के जन्मदिन की खुशियाँ मनाई।